जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर के रहने वाले वृद्धा और विधवा पेंशन के 635 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। जिससे इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। साथ ही ठंड के मद्देनजर उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों के बीच उन्होंने कंबल का वितरण भी किया। मौके पर संजय तिवारी, मनोज झा, बबुआ झा, बबन शुक्ला, प्रभात ठाकुर, माजिद अख्तर, इरशाद हैदर, अमित कुमार, तुला डा, बिशु, राकेश जयसवाल, संजीव झा, राजेश गोरई, रवि दुबे, धन्नू महतो, सुकुमारी, जितेंद्र सिंह, सेंटी रजक, जय प्रकाश साहू, सरबजीत सिंह, राजकुमार दास, उज्ज्वल गुहा, भरत गढ़वाल, सुमित ठाकुर, शिल्पी चक्रवर्ती, अशोक सिंह, हारी, मानस गिरी, दिनेश पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने 635 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का किया वितरण
