बड़कागांव: महावीर मंडा हिंदू समाज हरली के बैनर तले पूर्व मुखिया महेंद्र महतो की अध्यक्षता में तथा कोषाध्यक्ष केशव नाथ महतो के नेतृत्व बेला बाध में ऐतिहासिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन हरली समाज के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेणी महतो ने किया.समारोह की शुरुआत बजरंगी झंडा का ध्वजारोहण एवं पुरुषोत्तम भगवान राम के मूर्ति पर पूजा अर्चना कर की गई. होली मिलन समारोह में सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर भाईचारगी का मिशाल पेश किया। मिलन समारोह में सांस्कृतिक कला मंच हरली के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया. लोग होलियानी गीतों में सराबोर हो गए. साथ ही स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लोग दिनभर लेते रहे.मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बड़कागांव में इस तरह का होली मिलन समारोह पहली बार हो रही है .जो हरली सर्वजातीय हिंदू समाज का ऐतिहासिक है. इतना विशालतम होली मिलन समारोह प्रखंड भर में आज तक नहीं हुई थी. लोगों ने कहा कि होली पर्व सभी भेदभाव मिटाकर आपसी भाईचारगी मिलन का त्यौहार समारोह में केंद्रीय कुशवाहा समाज के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष सोहनलाल मेहता, अखिल भारतीय तैलिक समाज के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, सचिव कैलाश साव, पदुम साव, हरली समाज के अध्यक्ष राम सुंदर महतो, पत्रकार नरेश कुमार, उमेश कुमार दांगी, उमेश महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार, शिवदयाल महतो, रामेश्वर राम, संतोष कुमार राणा, सुनील कुमार, श्यामलाल निराला, नरेश कुमार, धनेश्वर महतो, संजय कुमार, मटुकधारी महतो, रामेश्वर साव,धानेश्वर पासवान, संजय भुइयां, सबूर महतो, तेजू ठाकुर, कन्हाई राणा, रोशन महतो, किरण बाला, विमला कुमारी, नथू महतो, रामनाथ महतो, बीनू महतो, सेवंती देवी, ललिता कुमारी सहित ग्राम पंचायत के विभिन्न जाति समुदाय के हजारों की संख्या में महिला- पुरुष शामिल थे. कार्यक्रम में बाहर से आए हुए कलाकार एवं हरली समाज के महिला कलाकार द्वारा भी होलियारी गीत प्रस्तुत किया गया.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...