एमके डीएवी की नंदिनी ने नीट परीक्षा में फहराया परचम

मेदिनीनगर : एमके डीएवी की छात्रा नंदिनी कुमारी सुपुत्री श्री परमानंद कुमार राय एवं सीता देवी को विद्यालय प्रांगण में उनकी शानदार सफलता हेतु सम्मानित किया गया।नंदिनी ने एनटीए द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नीट परीक्षा 2024 में कुल 720 अंकों में से 664 अंक एवं 99.19 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय, अपने माता-पिता सहित पूरे पलामू को गौरवांवित करने का काम किया है।

आज विद्यालय प्रांगण में नंदिनी को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सह डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी.एन. खान ने कहा कि नंदिनी की इस सफलता पर विद्यालय ही नहीं, पूरा पलामू हर्षित है। नंदिनी ने बताया कि इस विद्यालय से 12वीं कक्षा पास कर उसने घर पर ही तैयारी शुरू की। एन.सी.ई.आर.टी के साथ-साथ रेफरेंस बुक्स का गहन अध्ययन कर उसने यह सफलता प्राप्त की।

उसने कोचिंग संस्थानों के मकड़ जाल से खुद को अलग रखा तथा अध्ययन पर पूर्ण केंद्रित रह कर इस सफलता को प्राप्त किया।प्राचार्य जी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के अन्य छात्र भी नंदिनी से प्रेरणा प्राप्त कर इस तरह की सफलता प्राप्त कर सकते हैं।इस विद्यालय के शिक्षक छात्रों को इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार करने में कठिन परिश्रम करते हैं। छात्र शिक्षकों पर विश्वास रखते हुए पूर्ण मनोयोग से यदि परिश्रम करें, तो अवश्य सफलता मिलेगी। डॉक्टर खान ने नंदिनी को बधाई देते हुए उन्हें एम्स या अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने की शुभकामना दी । उन्होंने नंदिनी के माता-पिता को भी बधाई दी तथा विद्यालय के शिक्षकों को भी धन्यवाद कहा।

Related posts