सोनारी में एक दिवसीय हॉर्स राइडिंग शो का हुआ आयोजन

जमशेदपुर : सोनारी स्थित हॉर्स राइडिंग स्कूल में रविवार एक दिवसीय हॉर्स शो का आयोजन किया गया। वहीं टाटा स्टील द्वारा आयोजित द्वितीय हॉर्स राइडिंग शो प्रतियोगिता में 6 से लेकर 72 वर्ष आयु तक के 78 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न कैटेगरी में विजेता हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ साथ उनकी हौसला अफजाई भी की गई। आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने अपने संबोधन में कहा कि टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन द्वारा बच्चों के अंदर खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के प्रतियोगिता आयोजित किए जाते रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही यह खेल अन्य खेलों के मुकाबले थोड़ा कठिन है। बावजूद इसके इस खेल का दूसरा वर्ष शहर में पूरी सफलता के साथ आयोजित किया गया है और जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा भी लिया। यह काफी लोमहर्षक कार्यक्रम रहा और आने वाले समय में टाटा स्टील द्वारा खेल प्रतिभा को बनाने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर किए जाएंगे। इस दौरान टाटा स्टील वीपी चाणक्य चौधरी भी उपस्थित रहे।

Related posts