मेदिनीनगर। तरहसी थाना क्षेत्र के भडरी गांव निवासी गुड्डू प्रसाद ने अपनी पत्नी काजल कुमारी को शनिवार की सुबह पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इस घटना के बारे में घायल काजल कुमारी ने बताया की पांच दिन पहले उसके घर में एक बची जन्म ली है।बच्ची जन्म लेने पर उसका पति गुड्डू नाराज होकर बच्ची के जन्म लेने के दिन से ही मुझे प्रताड़ित करता रहता है।
महिला ने बताया की शनिवार की सुबह बच्ची को लेकर हमारे और गुड्डू के बीच झगड़ा हो गया।इस बीच गुड्डू ने हमे लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इस घटना की जानकारी मिलने पर मेरे माता पिता जब हमारा ससुराल पहुंचे तो गुड्डू और उसके परिजनों ने हमारे माता पिता के साथ भी मारपीट की।इसके बाद माता पिता घायल काजल कुमारी को इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है।वही इस घटना के बाद काजल अपने पति के द्वारा मारपीट करने से संबंधित मामला मेदिनीनगर महिला थाना में दर्ज करा दिया है।वही मामला दर्ज होने के बाद से महिला थाना की पुलिस मारपीट से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।