गोड्डा  : पति ने कर्ज लेकर बीबी को कराया नर्सिंग कोर्स पत्नी हुई प्रेमी संग फरार 

यूपी के चर्चित ज्योति मौर्या जैसा मिलता जुलता है गोड्डा का मामला
गोड्डा : यूपी के चर्चित ज्योति मौर्य प्रकरण जैसा मिलता जुलता मामला गोड्डा में भी सुर्खियों में बना हुआ है। फर्क सिर्फ इतना है कि यूपी की ज्योति मौर्या को नौकरी मिल गई थी जबकि गोड्डा का मामला कर्ज लेकर बीबी को पढ़ाने के बाद प्रेमी संग फरार हो जाने का है। नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे ग्राम कठौन के टिंकू यादव के अनुसार वो डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है।
उसकी शादी शहर के ही बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी। वह पढ़ने में भी अच्छी थी। इस वजह से मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी मैंने यह सोचकर उसका यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया चलो आगे भविष्य सुधार जायेगा। पत्नी का  दाखिला शकुंतला नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग कोर्स के लिए करवा दिया। उसकी पढ़ाई करवाने के लिए करीब ढाई लाख रुपया कर्ज लेकर पढ़ाई पूरी करवाई मगर उसे यह नहीं मालूम था कि आज जिसके लिए वह कर्ज ले रहा है कल वही लड़की उसे धोखा देकर आशिक के साथ भाग जाएगी। शादी के डेढ़ साल बाद ही पढ़ाई के दौरान टिंकू की पत्नी अपने पड़ोसी दिलखुश राउत के साथ प्रेम की पींगे पढ़ने लगी और इसकी भनक भी  टिंकू को कानो तक नहीं पहुंची और जबतक खबर पहुंची तबतक बहुत देर हो चुकी थी।
प्रिया कुमारी प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली पहुंच गई 
पति टिंकू कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी को कर्ज लेकर एएनएम की डिग्री दिलाने के लिए कॉलेज में एडमिशन कराया दिन रात एक कर कॉलेज की फीस चुकाई और फिर एक दिन ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं किया था। उसकी पत्नी कॉलेज से छुट्टी मिलने के बाद 17 सितंबर को प्रेमी के साथ फरार होकर दिल्ली पहुंच गई और वहां कोर्ट मैरिज कर शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसकी खबर टिंकू को 24 सितंबर को मिली। यह खबर मिलते ही टिंकू के दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ा वह अंदर से टूट गया।
पत्नी की बेवफाई का मामला लेकर पति पहुंचा थाना
 पत्नी की बेवफाई से आहत हुए टिंकू कुमार इसकी शिकायत करने नगर थाना पहुंचे और पत्नी तथा उसके आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने हेतु आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर खबर मिल रही है कि दोनों परिवारों के बीच इस मुद्दा को लेकर तनाव भी उत्पन्न हो गया है। नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो कहते हैं की घटना की जानकारी मिली है। इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts