बड़कागांव : ईडी जांच के बाद बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद ने भाजपा पर बदले की राजनीति को लेकर कई आरोप लगाई हैं. यह सोशल मीडिया में भी रनिंग कर रहा है.
विधायक ने बताया कि आप हजारीबाग से भाजपा द्वारा लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए कहां जा रहा था. लेकिन मैं उनके बातों को इग्नोर कर दिया. इतना ही नहीं बीजेपी के द्वारा चतरा लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा था. इसके लिए आरएसएस के कार्यकर्ता मेरे घर में हमेशा दबाव बनाने के लिए बैठे रहते थे. लेकिन मैं अपने पार्टी की सिद्धांतों को देखते हुए उनकी बात को नहीं माना. इसीलिए इस तरह की जांच पड़ताल ईडी के द्वारा जांच पड़ताल कराई जा रही है. चुनाव संबंधी बातें मैं अपने पार्टी के आला नेताओं को भी जानकारी दे चुकी हूं. इस तरह से मुझे और मेरे घर वालों को परेशान किया जा रहा है मुझे टॉर्चर किया जा रहा है. मुझे जब पता चला कि मेरी मां रो रही थी और रोटी उन्होंने कहा कि राजनीति ने मेरे घर परिवार को बर्बाद कर दिया अब मैं चुनाव नहीं करूंगा लेकिन मैं इससे घबराने वाले नहीं हूं हम लोग जनता के लिए लड़ते रहेंगे निचले स्तर की राजनीति की जा रही है यह सब आप लोगों से भी छुप हुआ नहीं है. कुछ कैसेज मम्मी पापा के ऊपर था, एवं विधानसभा में जो सवाल मैंने उठाई हूं यह सारे फाइल जांच पड़ताल करने वाले लोग लें गए. मेरी बहन की संदूक (बॉक्स ) को भी ले गए. इतना ही नहीं मेरी फोन भी ले गये है. हर डॉक्यूमेंट का जवाब मैं देती गई. किसी और के मामले को लेकर मुझे टॉर्चर किया जा रहा है. हम लोग जनप्रतिनिधि हैं और जनप्रतिनिधि के नाते हर लोगों की समस्या में खड़ा होते हैं. भ्रष्ट अधिकारियों की जानकारी अपने आला नेताओं को दी हूं. उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की दावेदारी के लिए मैं काफी मजबूती में हूं. चुनाव के इस घड़ी में हमें परेशान किया जा रहा है. विधायक का भी है कि जांच पड़ताल करने के दिन मैं सोई हुई थी. मेरे बेडरूम तक अचानक पहुंच गए हैं .
उन्होंने आगे यह भी कहा कि बीजेपी के लोग एनटीपीसी एवं अडानी के खिलाफ विधानसभा में आवाज नहीं उठाने का भी दबाव बनाते हैं. मैं अपने नाम बीजेपी के नेम प्लेट लगाकर नहीं रख सकती हूं. मैं बीजेपी की विजन पर नहीं बल्कि जनता की विजन के संकल्प के साथ चलती रहूंगी.