टेल्को नीलडीह में सीबीआई के नाम पर बदमाश ने महिला से ठगा 6 तोला सोना

– एक साल पहले भी घटना को दे चुका है अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद

– साउथ इंडियन महिलाओं को बनाता है ठगी का शिकार, पुलिस कर रही मामले की जांच

जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत नीलडीह ऑफिसर क्वार्टर नंबर सी-4 में शुक्रवार की दोपहर बदमाश ने सीबीआई के नाम पर तार कंपनी के इंजीनियर पीवी रेड्डी की पत्नी से 6 तोला सोने के गहने ठग कर फरार हो गया। वहीं कंपनी से पति के घर लौटने पर पत्नी ने जब उन्हें आप बीती बताई तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद दंपति ने मामले की शिकायत थाने में जाकर की।

शिकायत पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की। जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। मामले में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहना हुआ बदमाश इंजीनियर पीवी रेड्डी के घर पहुंचा। इस दौरान बदमाश ने उनकी पत्नी से पति को चोरी के आरोप में कंपनी में पकड़े जाने की बात कही। साथ ही उन्हें सीबीआई द्वारा घर पर आकर जांच करने की बात भी कही। साथ ही बदमाश ने कहा कि वे अपने सारे गहने और कागजात बैग में रखकर कहीं छुपा दें। वहीं बदमाश के कहने पर महिला ने बैग में अपने और पति के सारे गहने व कागजात रख दिए।

इसी बीच बदमाश ने महिला से अंदर जाकर और चीजों को देखने की बात कही। जैसे ही महिला अंदर गई वैसे ही बदमाश गहने से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जाते-जाते बदमाश ने महिला से उनके आस-पास साउथ इंडियन परिवार के रहने के बात भी पूछी। बताते चलें कि एक साल पहले भी बदमाश ने इसी तरह साउथ इंडियन परिवार की महिला को ठगी का शिकार बनाया था। बदमाश सिर्फ साउथ इंडियन महिलाओं को ही ठगी का शिकार बनाता है। ठगी किए गए गहनों की कीमत 3 से 4 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Related posts