जमशेदपुर : आगामी ईद-मिलाद-उन-नबी पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर एसएसपी कौशल किशोर ने रविवार एसपी ग्रामीण सह प्रभारी एसपी सिटी ऋषभ गर्ग के साथ शहर के मानगो, आजादनगर, साकची, बिस्टुपुर धातकीडीह आदि क्षेत्र का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए एसएसपी ने कहा कि पर्व के दिन युवाओं द्वारा किए जाने वाले रैस ड्राइविंग पर सभी ध्यान रखेंगे। साथ ही ऐसा करते पाए जाने पर वाहनों को जब्त कर उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। पूरे जुलूस पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए। छोटी से छोटी सूचना मिलने पर भी पुलिसकर्मी उसपर जानकारी एकत्रित कार्यवाही करेंगे।
भ्रमण के दौरान उन्होंने जुलूस के रूट को भी देखा। जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कही। मौके पर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार और मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।