रांची : राज्य सरकार ने शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है। सभी स्कूल 26 से 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना सरकार के अपर सचिव कुमुद सहाय ने जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकता अनुसार वर्ग-10 से वर्ग-12 तक की कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे।
रांची : शीतलहर के मद्देनजर 26 से 31 तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
