लातेहार: आसन्न लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत की ओर से वोट करेगा लातेहार कार्यक्रम का आयोजन शहरी क्षेत्र के वार्ड 15 में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वीप के तहत वार्ड विकास केन्द्र में संपन्न हुआ। इसमें मतदाताओं को एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा मतदान के महत्व को बारे में बताया गया। आगे उनके द्वारा कहा कि इस बार हम सभी को शत प्रतिशत मतदान कर एक रिकॉर्ड कायम करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा, जया लक्ष्मी भगत, अरूण कुमार, सीएनएम आनंद दांगी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
वोट करेगा लातेहार कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को दी गई एप की जानकारी
