जमशेदपुर : ओलीडीह ओपी अंतर्गत संकोसाई रोड नंबर 5 मानगो में बच्चा चोरी के शक में शनिवार स्थानीय लोगों ने शोएब अंसारी नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया और थाने के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। घायल शोएब उलीडीह हयात नगर का रहने वाला है। मामले में उसने पुलिस को बताया कि वह दूध का कारोबार करता है। जिसके तहत संकोसाई रोड नंबर 1 से एक गाय और बछड़ा खरीदकर ले जा रहा था। मगर दोनों को ले जाने में कठिनाई हो रही थी। इसलिए रास्ते में एक बच्चे को उसने कहा कि वह गाय के बछड़े को ले जाने में मदद करें। जिसके लिए उसे 100 रुपए भी देगा। जिसपर बच्चा मान गया और उसके साथ चलने लगा। वहीं कुछ दूर जाने पर बच्चे के पिता ने पीछे से रोका और उससे पूछताछ करने लगा। इसी बीच स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। जबकि बच्चे के पिता बिपुल कुमार यादव ने कहा कि वह युवक को नाम से नहीं जानता पर युवक अक्सर उसके घर के सामने से गुजरता रहता है। आज जब वे घर वापस आए तो पत्नी ने बताया कि बच्चा नहीं मिल रहा है। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने बताया कि बच्चा को एक युवक अपने साथ ले गया है। थोड़ी दूर पर युवक को रोककर अभी वे बात ही कर रहे थे कि तभी स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में उसे पीटना शुरु कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...