मेदिनीनगर: पलामू एसपी रिशमा रामेशन के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और टीओपी टू प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगो से शांति पूर्ण मतदान के लिए आग्रह किया चुनाव संबंधी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पैदल गश्त करते हुए महिला आईआरबी के जवान शहर थाना पुलिस के साथ पलामू कल्ब,नई मोहल्ला,बेलवाटिकर,शदिक चौक, नावा टोली सहित अन्य स्कूलों एवं सरकारी भवनों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य मामलों को देखा। स्थानीय लोगों से बात भी की। पुलिसकर्मियों ने लोगों से निष्पक्ष चुनाव करने की प्रतिबद्धता व्यक्ति की। कहा कि 13 मई को सारे लोग निर्भीक होकर मतदान करें। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता मिलेगी।मौके पर आईआरबी के जवान,टाइगर मोबाइल के जवान मुकेश कुमार सिंह,सूर्यनाथ सिंह,मिथलेश कुमार,अमित कुमार,प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों पुलिस के जवान मौजूद थे।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...