मेदिनीनगर: जिले के तरहसी थाना अंतर्गत गुरहा पंचायत के परसाई गांव में पुलिस ने लड़की भागने के आरोपी विवेक कुमार पिता रामवृक्ष साव के घर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस सब इंस्पेक्टर मनिंदर शर्मा के द्वारा परसाई के पंचायत भवन सहित अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया। विवेक थाना कांड संख्या 43/19 का अभियुक्त है। एक माह के भीतर थाना या कोर्ट में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि विवेक कुमार के खिलाफ तरहसी थाना में लड़की भगाने के आरोप में मामला दर्ज है। पुलिस सब इंस्पेक्टर मनिंदर ने बताया कि विवेक ने शादी का झांसा देकर लड़की को भगाकर ले गया था। इस सिलसिले में थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। थाना व कोर्ट से बार-बार नोटिस देने के बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हो रहा था। ऐसे में उसके घर पहुंचे एवं सार्वजनिक स्थान के साथ साथ उसके घर पर इश्तेहार चिपकाते हुए जल्द हाजिर होने की चेतावनी दी गयी है।