जेएसएलपीएस टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया गया

गोमो: तोपचांची प्रखंड सभागार में एक फरवरी को आसाम एएसआरएलएम की टीम के द्वारा वित्तीय समावेशन के सम्बंध में एक्सपोजर विसिस्ट किया गया। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस तोपचांची के बैंक सखी, बीसी सखी, एफएलसीआरपी कैडर के द्वारा अपना कार्य अनुभव बताता गया। साथ ही आसाम की टीम के द्वारा भी अपना अनुभव सभी के बीच में रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित शाखा प्रबंधकों के द्वारा वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में जेएसएलपीएस टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा कैश क्रेडिट लिंकेज, बीमा योजना, मुद्रा लोन, अटल पेंशन योजना आदि कार्यों की सराहना की गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन मोबासीर कमाल, जिला प्रबंधक मानव संसाधन प्रवीन कुमार, राजकुमार कपरदार, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ( रेलवे स्टेशन ) गोमो अनुराग पाठक, शाखा प्रबंधक एसबीआई गोमो, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर आसाम राज्य, जिला प्रबंधक आसाम राज्य, प्रखंड समन्वयक आसाम राज्य, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बाघमारा, बैंक सखी आसाम एवं तोपचांची, पप्पू कुमार पाण्डेय, सहदेव मुखर्जी, विकास रवानी, मुश्ताक अंसारी, राजेश महतो, टिंकी कुमारी, गुलशन आरा, पमिता महतो, ब्रिज लाल महतो, संतोष कुमार, अमित कुमार मंडल, भारूषी हस्सा आदि उपस्थित थे।

Related posts