बड़कागांव : नापो खुर्द निवासी अजय कुमार साव को पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार साहू जुगरा में रहकर ईट का व्यापार करता था. 28 दिसंबर की रात से उसकी पत्नी किरण देवी लापता हो गई थी. इस संबंध में डाड़ी कला थाना में उसका पति अजय कुमार साहब ने सनहा दर्ज कराया था. 15 दिन बाद 10 जनवरी को जुगरा जंगल में पुलिस को उसका शव मिला था. इसके बाद किरण देवी की मां ने अपने दामाद अजय कुमार साव पर हत्या के आरोप में पुलिस को आवेदन दी थी .आवेदन के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गहण पूछ ताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. कांड संख्या 10/25 दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को अभियुक्त बनाई है