बिस्टुपुर और बर्मामाइंस में हुई छिनतई के दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, सामान बरामद 

जमशेदपुर : बिस्टुपुर और बर्मामाइंस थाना क्षेत्रों में हुए छिनतई के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें उलीडीह आजाद नगर रोड नंबर 13 निवासी अर्सलान अंसारी और मानगो आजाद बस्ती रोड नंबर 13 निवासी नावेद शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी समेत महिला से छीना हुआ का काले रंग का हैंड बैग, एक बैंगनी रंग का बैग, प्रिया साहू नामक महिला का आधार कार्ड, सफेद रंग का चार्जर, यूको बैंक का डेबिट कार्ड और एक काले रंग का वीवो कंपनी का एंड्रॉयड फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। मामले का खुलासा मंगलवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर और थाना प्रभारी उमेश ठाकुर समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता कै दौरान एसपी ने बताया कि अर्सलान अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ मानगो थाने में हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले भी दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिनों बिस्टुपुर थाना अंतर्गत कीनन स्टेडियम के पास एक महिला से छिनतई की घटना हुई थी। इस दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला का बैग छीन लिया था। जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड के अलावा अन्य व्यक्तिगत सामान थे। वहीं घटना के बाद भुक्तभोगी महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध लोग मरीन ड्राइव स्थित एक मंदिर के पास देखे गए हैं और उनके पास एक स्कूटी भी है। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। एसपी ने कहा कि इन्हीं दोनों बदमाशों ने बिस्टुपुर में महिला से छिनताई की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही बर्मामाइंस में भी इसी प्रकार एक और छिनताई की घटना को भी अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और तत्परता से काम किया है। इनकी गिरफ्तारी से शहर में छिनताई की घटनाओं पर काबू पाने की उम्मीद भी उन्होंने जताई है। फिलहाल दोनों आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts