जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से रविवार कदमा में सीजन के अंतिम जैम@स्ट्रीट का आयोजन किया। इस दौरान गणेश पूजा मैदान से लेकर रंकिनी मंदिर चौक तक लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा। वहीं कार्यक्रम में 25 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा भी लिया। इस कार्यक्रम का फोकस आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदान जागरूकता पर केंद्रित था। जिसके तहत “यूथ चलें बूथ” थीम पर जोर भी दिया गया। इस दौरान जिले के निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, मतदान जागरूकता से सम्बंधित सेल्फी कॉर्नर, सड़क पर रंगोली के अलावा विभिन्न आकर्षक गतिविधियां भी आयोजित की गई। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा और टाटा स्टील यूआईएसएल के चेयरमैन चाणक्य चौधरी भी उपस्थित रहे।वहीं डीडीसी और एसडीएम ने मतदान जागरूकता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग भी लिया। साथ ही गुब्बारा उड़ाकर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संदेश भी दिया। कार्यक्रम में जुंबा, बास्केटबॉल, गोल्फ पुटिंग, घुड़सवारी, लाइव बैंड, शतरंज, स्केटिंग, कॉस्मिक योग और कराटे प्रदर्शन का लोगों ने भरपूर आनंद भी उठाया। वहीं विशेष आकर्षणों में गतका (स्थानीय मार्शल आर्ट), सेल्फी कॉर्नर, मिश्रित मार्शल आर्ट व साइकिलिंग करने वाले कलाकारों के साथ-साथ खाद्य स्टॉल भी शामिल थे। कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं ने जमकर मौज मस्ती भी की। साथ ही आगामी विंटेज कार रैली कार्यक्रम के सेल्फी कार्नर में लोगों ने सेल्फी लेकर इसका आनंद भी उठाया। बताते चलें कि टाटा स्टील यूआईएसएल ने जैम@स्ट्रीट को यादगार और सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, प्रायोजकों और योगदानकर्ताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं डीएसपी टू निरंजन तिवारी और कदमा थाना प्रभारी अशोक कुमार राम दलबल के साथ खुद पूरे कार्यक्रम की निगरानी करते हुए नजर आए। साथ ही क्यूआरटी में शामिल पुलिस जवानों को भी जगह-जगह पर तैनात किया गया था।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...