जनशक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो आवास पहुंच मृतक को दी श्रद्धांजलि
कतरास. शिक्षक कॉलोनी बाउरी टोला कतरास का निवासी विक्की बाउरी के पिता कन्हाई बावरी के आकस्मिक निधन हो गया. दुःखद सूचना पाकर जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो उनके आवास पहुंच दिया. श्रद्धांजलि एवं पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर शोकाकुल परिवार से मिल संतावना दिए.