समाहरणालय सभागार में विधिक सेवाएं सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में पाकुड़ समाहरणालय सभागार में विधिक सेवाएं सशक्तिकरण शिविर का आयोजन की गई।

इस कार्यक्रम की शुरुवात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी, उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनावाल, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो मोहिउद्दीन, उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर, सचिव शिल्पा मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित की। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी ने बताया की विधिक सेवाएं सशक्तिकरण शिविर का उद्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवम् ज़िला प्रशासन के तत्वाधान में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं झालसा रांची के द्वारा शुरू किए गए योजनाएं ( मानवता, कर्त्तव्य, श्रमेव वंदते, तृप्ति, निरोगी भव, आत्मनिर्भरता, चेतना एवम् शक्ति) के अंतर्गत सभी वर्गो के लोगों यथा महिला, विधवा, बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति पीड़ितों व असहाय एवं किन्नरों एवम् इत्यादि को सशक्त बनाने एवं लाभ प्रदान करने हेतु विधिक सेवाएं सशक्तिकरण शिविर कार्यक्रम आयोजित की गई है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी गरीब अशिक्षा या कोई अन्य कारणों से कानूनी लाभ से वंचित न हो इसके लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में अधिवक्ता द्वारा नि शुल्क सभी सम्नधित मामलों के सारे प्रक्रिया एवम् सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाता है। डीसी ने बताया की कानूनी जानकारी के अभाव में लोग न्याय से वंचित हो जाते है विधिक सेवाएं सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित होने से लोगो को कानून के जानकारी मिलने के साथ कनूनी तौर पर शसक्त हो सके। डीसी ने बताया की लोगो की समस्या का समाधान हेतु प्रत्येक मगंलवार और शुक्रवार को जनता दरबार लगाई जाती है।

डीडीसी डॉ शाहिद अख्तर ने कहा की सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।साथ ही निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने में कोई भी परेशानी हो तो पीएलवी सभी प्रखंड में मौजुद है जो विधिक सहायता प्रदान करने में सहयोग करता है। कार्यक्रम में परिसंपति की वितरण की गई जिसमें जेएसएलपीएस के तहत 48 सखी मंडलों को 55 लाख का बैंक लिंकेज,आजीविका पशु सखी को किट, सखी मंडल की दीदियों को आईडी कार्ड, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना,दीदी बाड़ी योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री वृद्ध/ विधवा पेंशन योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना के तहत कई लाभुको एवं कंबल वितरण किया गया। मंच के संचालन बीपीएम मो फैज आलम ने की।

इस कार्यक्रम में डीएसपी बैधनाथ प्रसाद एसडीओ हरिवंश पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, प्रभारी डीपीएम ई पंचायत आनंद कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, जिला सम्यवक निभा कुमारी, बीडीओ समीर अल्फार्ड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो, अंचल निरक्षक देव कांत सिंह, जेएसएलपीएस के सखी मंडल की महिलाये, पारा लिगल वॉलिंटायर्स इंडियन कम्युनिटी क्लब के अध्यक्ष जेड एच विश्वास समेत अन्य भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत् कुल (75,54,12,500 ) 75 करोड़ 54 लाख 12 हजार 500 सौ रूपये का परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

Related posts