जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खांडामौदा पंचायत के एनएच 49 में 9.75 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके तहत शिलापट्ट भी लगाया गया। मगर शिलापट्ट में जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू का नाम अंकित नहीं करने और आमंत्रित न करने पर उन्होंने सोमवार असंतोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि विकास योजनाओं में क्षेत्र के जिला परिषद का नाम अंकित नहीं करना तथा आमंत्रित न करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। जिसका विरोध किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनके निर्वाचन क्षेत्र के अधीनस्थ आता है और वे भी एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। आगे उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनका नाम हटाया गया है। जिसका वह विरोध करती हैं। जबकि उन्होंने मामले से उपायुक्त के साथ साथ उच्च पदाधिकारी को अवगत कराने की बात भी कही।
बहरागोड़ा शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने का जिला परिषद सदस्य ने किया विरोध
