विधायक एवं जिप सदस्य ने तीन पुल निर्माण की रखी आधार शिला

संवाददाता
बरवाडीह/लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के मोरवाई और मंगरा पंचायत में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा 6 करोड़ से अधिक लागत की तीन पुल निर्माण कार्य का भूमि पुजन किया गया।इस दौरान मोरवाई पंचायत के जड़गड़ में जिला परिषद के माध्यम से पुल निर्माण की विधिवत भूमि पुजन किया गया जहाँ विधायक, जिला परिषद सदस्य, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी थाना प्रभारी समेत अन्य लोगों के द्वारा पारम्परिक तरिके से पुजा अर्चना करते हुए की गई।जिसके बाद मोरवाई के सेदुप नदी में पुल के साथ मंगरा पंचायत के मंगरा कुशमाही नदी में पुल निर्माण क़ो लेकर भी भूमि पुजन किया गया । सेदुप नदी पर पुल निर्माण पर ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए विधायक रामचंद्र और जिला परिषद सदस्य का भवय स्वागत किया ।इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि तीनों पुल निर्माण कार्य का कराये जाने की माँग लम्बे समय से हो रही थी जिसको लेकर लगातार प्रयास कर रहा था वही जल्द ही अन्य सभी महत्वपूर्ण सड़क पुल पुलिया का निर्माण कराया जायेगा क्यों की विकास तब ही सही मायने मे सफल है ज़ब गांव शहर से पक्की सड़को से जुड़े। वही जिला परिषद सदस्य ने कहा कि क्षेत्र की महत्वपूर्ण विकास कार्य योजनाओं क़ो लेकर लगातार कार्य प्राथमिकता के साथ हो रहा है साथ ही अन्य समस्याओ पर भी मजबूती से कार्य हो रहा है। मौके पर मुखिया आशीष सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद राम, अनिल कुमार सिंह,शिवनद तिवारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजीत राजू विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, अजित कुमार शिलास गुड़िया समेत काफ़ी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts