भाजपा सरकार आदिवासी, दलित, किसान, गरीब व आरक्षण विरोधी है
बोकारो: भाजपा हमेशा झूठ की राजनीति करती आ रही है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा सरकार आदिवासी, दलित, किसान, गरीब व आरक्षण विरोधी है। उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गिरीडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो के नामांकन के बाद हुई आमसभा मे कही। सोमवार को इंडीया गठबंधन के गिरीडीह लोकसभा प्रत्याशी, जेएमएम के मथुरा महतो ने अपना नामांकन पपत्र बोकारो उपायुक्त के समक्ष भरा । इस अवसर सेक्टर पांच मैदान में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में गैस की कीमत चार सौ रुपये से ग्यारह सौ हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि काला धन देश में वापस लाया जाएगा और सभी के खाते में 15 लाख रूपया आएगा। लेकिन आज तक आपके एकांउट में 15 पैसा नहीं आया। प्रधानमंत्री जोरजोर से कहते थे कि हम अच्छे दिन लाएंगे। पिछले दस सालों में बेरोजगारी बढी है। मोदी सरकार पिछले दस साल से झूठ बोलकर देश की जनता को ठगने का काम किया। वहीँ झारखण्ड में डबल इंजन की सरकार ने यहां के गरीबो का 12 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया। इंडी गठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी तो हेमंत सरकार ने 20 लाख राशन कार्ड बनाने का काम किया। रघुवर सरकार ने प्राईमरी स्कूलों को बंद करने का काम किया, ताकि गरीब, आदिवासी और दलित का बेटा पढ़ाई न कर सके। लेकिन हेमंत सरकार ने सभी प्रखंड में प्राईमरी स्कूलों की परिचालन आरंभ किया। भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है, आरक्षण विरोधी है। दलित, किसान और गरीब विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार संविधान को बचाना नहीं चाहती है। यह संविधान विरोधी है। भाजपा लोकतंत्र विरोधी है और देश में तानशाही लाना चाहती है। मुख्यमंत्री 1932 खतियान की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने 1932 विधेयक पास कर गवर्नर को भेज दिया है। लेकिन इस बिल को लटकाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आम जनता से आग्रह कि वो इस बार इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर दिल्ली भेजने का काम करें, ताकि देश की संविधान की रक्षा हो सके। इस अवसर पर जेएमएम, कांग्रेस, आप पार्टी सहित अन्य इंडी गठबंधन के सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।