खलारी: देश के औद्योगिक विकास में हिंद मजदूर सभा का बड़ा योगदान रहा है। यह संगठन प्रबंधन और ट्रेड यूनियन को पक्ष-विपक्ष के रूप में नहीं मानकर उद्योग के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने में विश्वास रखती है इसलिए एचएमएस देश के कई औद्योगिक क्षेत्र में नंबर-वन ट्रेड यूनियन है। उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संचालन के.के.झा ने कही। वे शुक्रवार को डकरा जनता मजदूर संघ कार्यालय में एचएमएस के 76 वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में इनसे जुड़े कई श्रमिक संगठन काम कर रही है और सभी अपना साकारात्मक योगदान कंपनी के लिए दे रहे हैं। एचएमएस के झारखंड कोषाध्यक्ष सह अध्य्क्ष सीसीएल जनता मज़दूर संघ कमलेश कुमार सिंह बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद एक स्वतंत्र, स्वालंबी एवं प्रजातांत्रिक केन्द्रीय श्रमिक संगठन की आवश्यकता को महसूस करते हुए बड़े समाजवादी सोंच के नेताओं ने इसका गठन किया। इस संगठन ने हमेशा अपने को सभी राजनीतिक दलों से दूर रखते हुए सिर्फ मजदूरों के कल्याण और उद्योग के विकास को प्राथमिकता दी। उन्होनें कहा कि आज का दिन मजदूर और उद्योग के सर्वांगीण विकास का शपथ लेने का दिन है। स्थापना दिवस समारोह को एनके एरिया अध्यक्ष गोल्टेन प्रसाद यादव, बुटन चौहान, टुपा महतो, सुधीर चौहान, आनंद सिंह ने भी संबोधित किया। इससे पुर्व गोलटेंन प्रसाद यादव व डी.पी सिंह ने महाप्रबंधक को शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंटकर स्वागत किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अंत में सभी के बीच मिठाई बांटी गई। स्थापना दिवस समारोह अध्क्षता गोल्टेन प्रसाद यादव, संचालन डीपी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन टुपा महतो ने किया। इस अवसर पर अजय चौहान, अमिताभ बच्चन, गणेश ठाकुर शर्मा, बिरेन पासवान, संजय कुमार, ईशान किशन, बुटन चौहान, राजेश सिंह, आनंद सिंह, मीणा देवी, नागेश्वर बाई सतनामी, राजमणी उराँव, प्रतिमा कुमारी, सावित्री देवी, नीतू कुमारी, रत्नवा लोहार, ललिता देवी, बैजयंति कुमारी, चन्दन कुमार, विजय प्रताप, कृष्ण कुमार, राजेश्वर नोनिया, विश्राम टाना भगत, कंचन महतो, तापेश्वर यादव, विशाल कुमार, सुनील कुमार, मोहम्मद सलीम आदि मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...