जोगता नागरिक समिति ने मोदीडीह 12 नंबर डम्प मज़दूरों के साथ बैठक किया  

मोदीडीह डम्प के लोडिंग पॉवइंट में जो गाड़ी वाला कोलियरी में मज़दूरों का मज़दूरी भुगतान करेंगे उसी गाड़ी को घुसने दिया जायगा. अनुज कुमार सिन्हा

डम्प में दलालों की दलाली किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा

कतरास: दिनांक 08/11/23 को पुर्व निर्धारित मोदीडीह डम्प 12 नंबर के मजदुरों के साथ जोगता नागरिक समिति की बैठक हुई। जिसमें दो चार दिनों के अन्दर डम्प में लोडिंग सुरु हुने जा रहा है। इसलीए जितने मजदुर है डम्प जा कर काम करेंगे और वही पर अपनी मजदुरी लेंगे तभी गाडीओं को जाने देंगे,और जो गाड़ी वाला मजदूरो की मजदूरी का भुगतान नहीं करेंगे वैसे लोगो की गाड़ीओं को घुसने नहीं दिया जाएगा। वहीं जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा की इस बार दलालों की दलाली नही चलने दिया जाएगा। दलाली करने वाले दलालों को यहां से खदेड़ने का काम किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से अनुज कुमार सिन्हा, मुकेश गुप्ता, मंगल चौहान, निर्मल कुमार, हसीब खान, असगर मियां, महेश साव, बिनोद चौहान, राजु यादव, भुनेश्वर रजवार, कर्षण नोनिया, मुन्ना चौहान, हरे राम,मुन्नी देवी,रागनी कुमारी, सुशील दोवी,पवन रजवार,विकस चौहान,बबीता देवी,कलवा दोवी, अरुणा देवी, बिमला देवी, शारदा देवी, सुमन देवी, सोनु कुमार, सम्भु चौहान, कमली देवी, नाटु चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts