आजसू कार्यकर्ताओं ने की मांग पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच हो

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर राज्य भर में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। वहीं पाकुड़ शहर में भी आजसू की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया, जो गांधी चौक से शुरू कर बाबा साहेब आंबेडकर चौक तक जा कर समाप्त हुआ। बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद और जिला प्रधान सचिव मिथलेश ठाकुर भी मौजूद रहे। जुलूस में छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बन्द करो जैसे नारों के साथ सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और मौजूदा जेएसएससी के अध्यक्ष सहित अधिकारियों को अविलंब हटाने की मांग की। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य अल्फ्रेड सोरेन, मनीष चौबे, जिला प्रवक्ता शेकसादी राहमातुल्ला, अहमदुल्ला, प्रिंस साहेब, बादशा, मोसारफ, मंजूर आलम, सादा कास, सोफिकुल, मोहामेन, सलाउद्दीन, समीर, जुबेर, मोहामेन, सोफिकुल शेख, बक्कर, अब्बास, सोफिकुल, मुबारक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts