कतरास: डॉक्टर पाड़ा में अखाड़ा उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी पहुंचे तथा नारियल फोड़ कर अखाड़ा का उद्घाटन किए एवं अखाड़ा समिति के सभी सदस्य गणों को शांति तथा सोहार्दपूर्ण रामनवमी मनाने का शुभकामनाएं दिए।।
कतरास डॉक्टर पाड़ा अखाड़ा के शुभारंभ में शामिल हुए जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो
