आकर्षक झांकियों को देखकर अंगीभूत हुए लोग, धूप के कारण आठ घंटे रुक रहा जुलूस
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव विजयदशमी एवं एकादशी के मौके पर आकर्षक झांकियों के साथ 12 अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. डीजे साउंड एवं ताशा पार्टी की आवाज दो दिनों तक गूंजता रहा. झांकियों के साथ युवक दिन रात नाचते रहे. सुरक्षा को लेकर बड़कागांव के एसडीपीओ कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, दंडाधिकारी सीओ बालेश्वर राम , प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल एवं रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा क्षेत्र भ्रमण करते रहे. 18 अप्रैल को 9:00 बजे रात्री से विभिन्न समितियों द्वारा झांकी निकलना शुरू हुई, जो बड़कागांव के विभिन्न गालियों मोहल्ले होते हुए 19 अप्रैल को देर रात तक जुलूस निकलता रहा. चिल चिलाती धूप के कारण बड़कागांव में जुलूस 8:00 सुबह से लेकर 3:00 शाम तक रुका रहा. जब धूप में नरमी आई तो जुलूस चलना शुरू हुआ.
नशा पर आधारित झांकी से प्रभावित हुए लोग
अंबेडकर सबरी क्लब द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर झांकी प्रस्तुत की गई. जिससे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया. इसके अध्यक्ष रिकेष कुमार, प्रमोद प्रधान, आशीष कुमार संजय भुइयां आदि सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभाई. बसरिया मोहल्ला संगम युवा क्लब द्वारा ड्रग्स के गत में बर्बाद होती जवानी पर झांकी प्रस्तुत की गई.
कुशवाहा राम जानकी पूजा समिति सूर्य मंदिर द्वारा भक्त प्रहलाद अवतार क्लब लोहार मुहल्ला एंव तेतरिया मुहल्ला के द्वारा भगवान शंकर के तांडव.
गुरु चट्टी रामनवमी पूजा समिति द्वारा अशोक वाटिका में सीता हनुमान मिलन, बरगद मोहल्ला रामनवमी पूजा समिति द्वारा चांद में कैमरा पर उतारने, राम सेवा पूजा समिति 15 नंबर चौक द्वारा काली मां के तांडव.
वीर हनुमान पूजा समिति प्रेम नगर के द्वारा राम अयोध्या मंदिर मुख्य चौक द्वारा तांडो वध एवं ठाकुर मोहल्ला द्वारा वीर हनुमान की झांकी प्रस्तुति की गई.
इन झांकियां का मूल्यांकन बड़कागांव दैनिक बाजार स्थित मंच पर बैठकर रात भर अवलोकन कर मूल्यांकनकर्ता मनोज गुप्ता, प्रवीण कुमार मेहता, एवं विनोद सिन्हा द्वारा किया गया. मंच की अध्यक्षता रामनवमी महा समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा एवं संचालन पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने किया. मेला का उद्घाटन पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी एवं रामसेवक सोनी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, दामोदर प्रसाद मेहता, शशि मेहता, सरोज सोनी, संजय तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. झांकी देखने के लिए बड़कागांव, केरेडारी टंडवा प्रखंड के विभिन्न गांव के लोग पहुंचे थे.