– निर्मलनगर सब-स्टेशन से एक सप्ताह के अंदर बिजली का कनेक्शन होगा शुरू
जमशेदपुर : टाटा लीज और इससे सटे अन्य बस्तियों के निवासियों को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) का विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर बनी कमिटी की बैठक शुक्रवार बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह शामिल हुए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मोहरदा, मुराकाटी क्षेत्र में जुस्को बिजली के लिए केबुल बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। साथ ही मोहरदा क्षेत्र के लिए टेल्को सीवरेज प्लांट, रमनी काली मंदिर के पास सब-स्टेशन का निर्माण भी होगा।
वहीं बागुनहातु में सब स्टेशन निर्माण के लिए बागुननगर नशा मुक्ति केन्द्र, डाॅग सेल्टर के पास टाटा लीज की जमीन मिल गई है। जहां 15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसी तरह भुइयांडीह में जुस्को बिजली के लिए अप्रैल माह से नेटवर्क बिछाने का कार्य शुरू होगा। इस दौरान जुस्को के अधिकारियों ने बताया कि छायानगर सब स्टेशन में विद्युत विभाग के चीफ इलेक्ट्रीकल इंस्पेक्टर द्वारा मुआयना कर लिया गया है। जिसके एक सप्ताह के अंदर सब स्टेशन चालु हो जाएगा। उन्होंने बैठक में बताया कि छायानगर, चंडीनगर, निर्मलनगर, ह्यूमपाइप आदि क्षेत्रों के उपभोक्ता जुस्को बिजली के लिए आवेदन जमा करें। जिसके तहत सभी को बिजली दी जाएगी।
इससे लगभग 2000 घरों के लोग भी लभांवित होंगे। बागुननगर क्षेत्र में विद्युत क्षमता को 2 केवीए से बढ़ाकर 10 केवीए करने के लिए विधायक सरयू राय की पहल पर एक नया सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। वहीं पावर भी चार्ज कर लिया गया है। क्षेत्र के निवासियों को बिजली कनेक्शन देने के लिए फाॅर्म दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को इसका एस्टीमेट दिया जा रहा है। बताते चलें कि विधायक सरयू राय ने पिछली बैठक में बागुननगर के ‘डी’ ब्लाॅक, तांबा टोली में भी जुस्को बिजली देने का प्रस्ताव दिया था। जिसपर अब तेजी से कार्य भी किया जा रहा है। वहीं विधायक की पहल पर 13 फरवरी को जुस्को के अधिकारी बारीडीह, शक्तिनगर, शांतिनगर के बस्तीवासियों को जुस्को बिजली देने के अलावा सब-स्टेशन निर्माण के लिए जमीन का चयन भी करेंगे। जबकि विधायक ने शहर से बाहर होने के कारण दूरभाष पर गोलमुरी केबुल टाऊन और केबुल बस्ती के प्रत्येक घरों को अलग-अलग बिजली प्रदान करने की प्रगति की जानकारी भी मांगी।
जिसपर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसके बाद विधायक ने इसके लिए एक सप्ताह के अंदर उच्च स्तरीय बैठक कर कार्य शुरू करने का निर्देश भी दिया। बैठक में उन्होंने दूरभाष पर स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में जो कोई भी जुस्को की बिजली प्राप्त करने के लिए आवेदन करता है, उसे बिजली दी जाय और भारत सरकार की संस्था आरईसी के गाइड लाइन के अनुसार सर्विस कनेक्शन चार्ज जुस्को उपभोक्ताओं से लें। बताते चलें कि विधायक सरयू राय ने जुस्को द्वारा लीज क्षेत्र के नागरिकों को विद्युत कनेक्शन देने में मनमानी करने का मामला विधानसभा में उठाया था। जिसके बाद जुस्को क्षेत्र के सभी नागरिकों को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया। ताकि इसकी जांच कर लीज क्षेत्र के सभी निवासियों को विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सके। बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी मौजुद थे।