जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेले में बुधवार पहले दिन स्थानीय लोगों ने दर्शन कर लाभ उठाया। इस दौरान वहां उपस्थित ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों ने राज योग विधि द्वारा कैसे सरलता से सेल्फ एंपावरमेंट होकर अपने जीवन को सफल एवं सुखमय बना सकते हैं, यह भी बताया। साथ ही ब्रह्माकुमारी अपने सेंटर पर राज योग द्वारा आत्म सशक्तिकरण का ज्ञान एवं सेवा जनकल्याण की भावना से निःशुल्क उपलब्ध कराती है। वहीं संध्या महाआरती में शहर के समाजसेवी अर्जुन अग्रवाल और बी बापूजी राव सपरिवार शामिल हुए। जहां ब्रह्माकुमारी संजू दीदी, अलका बहन और प्रीति बहन द्वारा सभी को तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। सेवाधारी रंजीत भाई, कीर्तन भाई, संजय भाई, दिनेश भाई और ओम प्रकाश भाई ने सभी भक्तों को आरती कराने के साथ-साथ प्रसाद का वितरण भी किया। वहीं बीके संजू ने आध्यात्मिक दर्शन मेले के आयोजन के उद्देश्य को समझाते हुए बताया कि शिव भोले भंडारी के कर्तव्य उनका यथार्थ स्वरूप का परिचय जनमानस तक पहुंचाना है। उनको अनेकों नामों से हम पुकारते और पूजते है। लेकिन उनके मूल कर्तव्यों को नहीं समझते। मुक्तेश्वर यानी मुक्तिदाता है, सोमनाथ ज्ञान का सोमरस पिलाने वाले, ओंकारेश्वर एक ओंकार है, भगवान शिव स्वय निराकार ज्योति स्वरूप है, त्रिमूर्ति है ब्रह्मा विष्णु और शंकर के भी रचयिता है। उन से ही यथार्थ योग संबंध बनाकर हम उच्च प्राप्ति कर सकते है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के साथ साथ ब्रह्माकुमारी परिवार के भाई बहन भी मौजूद थे।