कलश यात्रा में छवानियाँ में विवाद उत्पन्न होने के बाद बड़कागांव स्वत: बंद

1:30 बजे दिन के बाद खुले दुकान व बाजार

बड़कागांव : सांढ छपेरवा गांव के यज्ञ कलश यात्रा के दौरान छावनिया गांव में झड़प होने के विरुद्ध बड़कागांव में बुधवार को व्यवसायों ने अपनी दुकान को आंशिक रूप से स्वता: बंद कर दिया. इस कारण ईद एवं सरहुल पर्व को लेकर क्रय विक्रय प्रभावित रहा. ज्ञात हो कि सांढ छपेरवा गांव के हनुमंत एवं भगवान विश्वकर्मा के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली जा थी. कलश यात्रा ग्राम छावनिया होते गुजर रही थी. इसी दौरान विवाद उत्पन्न हो गया था. इसके बाद हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में देर शाम तक बड़कागांव थाना में शांति समिति की बैठक की गई . जिसमें एसडीओ ने दोषियों पर कार्रवाई करने की घोषणा की . बड़कागांव में शांति कायम करने का ग्रामीण से अपील की गई थी. कलश यात्रा में उत्पन्न विवाद को लेकर एवं दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान स्वत: बंद कर दिया.
बंद के दौरान बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह बंद का जायजा ले रहे थे. शांति बहाल करने के लिए बड़कागांव चौक में पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थी. ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे. थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह सभी अखाड़ों में जाकर विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पुलिस हुड़ दूंगियो एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 1:30 बजे के बाद दुकान खुलने लगी और बाजार में सामान्य हो गया.

अधिकारियों व बुद्धिजीवियों ने की शांति बहाल की अपील

बड़कागांव में शांति बहाल करने को लेकर अंचलाधिकारी बालेश्वर राम थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, पूर्व मुखिया विष्णु रजक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामसेवक सोनी, बिंदेश्वर उर्फ बिंदु कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार, गिरेंद्र कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई. साथ ही चौक चौराहों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.

आठ दोषियों पर एवं 50 अज्ञात पर हुई मामला दर्ज

बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कलश यात्रा के दौरान उपद्रवी करने वाले आठ लोगों को नामजद अभियुक्त एवं 50 अज्ञात लोगों के नाम मामला दर्ज की गई है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की छापामारी अभियान चल रही है. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति भाईचारगी बनाए रखें.

Related posts