4 मिनट में ही दो चोर काली मंदिर की दान पेटी लेकर हुए फरार,

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती चौक स्थित श्री श्री भुवनेश्वरी काली मंदिर में बीती रात्रि अज्ञात दो आरोपी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं रविवार की सुबह पूजा करने के लिए जब पंडित मंदिर में पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी गई। सूचना पाकर डीएसपी टू निरंजन तिवारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। मौके पर डीएसपी ने मंदिर कमिटी के लोगों से मामले की जानकारी भी ली। मामले में बताया जा रहा है कि पूजा पाठ करने के बाद शनिवार की रात्रि पंडित मंदिर बंद कर घर चले गए। जिसके बाद देर रात्रि दो चोर मास्क और टोपी पहने मंदिर के पास पहुंचे। इस दौरान चोर काली मंदिर के मुख्य गेट की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और रूपए से भरे दान पेटी को उठाकर आसानी से चलते बने।

चोरों ने भागने के लिए बबुआ होटल के रास्ते का उपयोग किया। घटना को अंजाम देने के बाद चोर पास ही स्थित वर्कर्स फ्लैट के मैदान में पहुंचे। जहां दान पेटी से सारे रुपए निकालकर उसे वहीं पर छोड़ दिया। जिसे मंदिर कमिटी के लोगों ने सुबह बरामद भी किया। इसी तरह चोरों ने मंदिर के गेट की कुंडी तोड़ने के लिए जिस औजार का प्रयोग किया था, उसे भी छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि मंदिर की सुरक्षा के लिए तीन सीसीटीवी कैमरे एक अंदर और दो बाहर भी लगे हुए हैं। मगर अंदर और बाहर का एक-एक कैमरा खराब है। जबकि एक कैमरे में चोरों की हल्की सी फुटेज भी कैद हुई है। जिसमें चोर सर पर दान पेटी लेकर जाते हुए दिखाई भी पड़ रहे हैं। चोरों ने पूरी घटना को 1:58 से लेकर 2:02 बजे तक 4 मिनट के अंदर ही अंजाम दे दिया। इससे पहले चोरों ने भाटिया बस्ती षष्ठी पथ में कपड़े की चोरी की। साथ ही भाटिया बस्ती मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर के बाहर स्थित साइकिल दुकान से औजार की चोरी की। जिसके बाद इस औजार की मदद से मंदिर के दान पेटी की चोरी की। मामले में मंदिर कमिटी के सदस्य खोखन चालक ने बताया कि डेढ़ साल से दान पेटी खुला नहीं था।

जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसमें 80 से 90 हजार रुपए थे। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले भी मंदिर के ऊपर से पीतल के दो गुंबदों की चोरी भी हो गई थी। जिसके बाद अब दान पेटी की चोरी हुई है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व ही कदमा रामजनम नगर रोड नंबर 1 निवासी सह चोरी के सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आएं हैं। जिसके बाद ही यह घटना घटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts