समय को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा का विसर्जन करना सुनिश्चित करें पूजा समिति-डीएसपी

पाकुड़: शुक्रवार को नगर थाना परिसर में काली पूजा एवं दीपावली को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहर में आयोजित काली पूजा समिति के साथ पूजा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

पूजा समिति से पूजा के आयोजन का समय विसर्जन का समय और रूट के बारे में जानकारी ली गई। सभी पूजा समिति को नगर थाना प्रभारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने पूजा समिति को आवेदन देकर पूजा समिति के 10 सदस्यों का नाम और उनका मोबाइल नंबर देने का निर्देश दिया।सभी पूजा समिति को 13 अक्टूबर यानी काली पूजा के दूसरे दिन रात 8:00 बजे तक प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश दिया गया।

शांति समिति के बैठक में शहर के रेलवे स्टेशन, कलिकापुर, राजा पड़ा, तातीपाड़ा, शमशान काली और बल्लभपुर पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts