मेदिनीनगर: कराटे का बेल्ट ग्रेडिंग में उतीर्ण हुए संत मरियम के बाल कराटेकारो को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुमार आर्दश के द्बारा मंगलवार को प्रार्थना सभा में बेल्ट व प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ उनके हौसलों का अफजाई किया गया। विदित हो कि पलामू मिक़्सड मार्शल- आर्टस टाईगर्स एकेडमी के तत्वाधान में बीते दिनों एकदिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया था जिसमें संत मरियम विद्यालय के कराटेकारों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई कराटेकारों ने विद्यालय के मान को बढ़ाया था, जिसे लेकर उन्हें विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। जिनका नाम इस प्रकार हैं:- आसिफ खान अयान सिद्दीकी आशीष कुमार शर्मा प्रिंस कुमार यादव को ऑरेंज बेल्ट, ओम प्रकाश प्रियांशु कुमार सुंदरम कुमार सिंह आर्यन राज, कृष कुमार ,अंकित कुमार सिंह , एकलव्य कुमार सिंह, प्रियांशु सोनी, प्रिंस कुमार चंद्रवंशी, शशिकांत सिंह। मौके पर श्री कुमार आदर्श ने इन्हे सम्मानित करते हुए कहा कि कराटेकारों का श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण अथवा इनके प्रबल हौसले का परिणाम है कि इस विद्यालय का कराटेकार लगातार कमाल कर रहे हैं , साथ ही इन्होंने कहा कि इस नए सत्र मे प्रयास रहेगा की उनके प्रशिक्षण में उपयोग होने वाले बेहतर उपकरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि कराटेकार अपने आप को बेहतर तरीके से सांवारकर विद्यालय अथवा जिले का मान को निखार सके। इस मौके पर मुख़्य मार्शल-आर्टस प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार, विद्यालय के समस्त शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...