संजय सागर
बड़कागांव : प्रोजेक्ट इंपैक्ट के विद्यालय स्तर पर शत प्रतिशत अनुपालन करने को लेकर बड़कागांव के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में अनु श्रवण किया गया. अनु श्रवण का कार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट द्वारा किया गया. इसका नेतृत्व हजारीबाग के संकाय सदस्य रंजीत वर्मा एवं महेंद्र गुप्ता ने की. अनुश्रवण के तहत प्रोजेक्ट इनफैक्ट के मापदंडों पर विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए . इसके अलावे जिम्मेवारी पंजी, बाल संसद का गठन, हाउस निर्माण, नोटिस बोर्ड परिसर की साफ सफाई, लाइब्रेरी, जिम, विज्ञान प्रयोगशाला , दीवार लेखन जैसे अन्य महत्वपूर्ण मापदंडों का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही पूर्व में राज्य निरीक्षण टीम द्वारा दिए गए निर्देशों का अवलोकन कर शेष कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दी गई. टीम के सदस्यों ने विद्यालय में किए गए कार्य को सराहते हुए छात्रों द्वारा बनाया गया दीवार पेंटिंग से काफी प्रभावित हुए . छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामना देते हुए प्रोत्साहित किया गया. टीम को भरोसा दिलाते हुए वार्डेन लीलावती कुमारी ने कहा कि जल्द ही विद्यालय इंपैक्ट के सभी मापदंड विद्यालय स्तर पर पूर्ण कर लिया जाएगा. मौके पर लेखापाल सोनी मेहता, पूर्ण कालिक शिक्षिका किरण कुमारी, अंशकालिक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रमोद कुमार कुशवाहा, चिंतामणि महतो, सीताराम महतो, रूबी कुमारी, संगीता कुमारी, विनीता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.