MdMumtaz
खलारी: केडीएच परियोजना के कारगिल पिट ऑफिस मे उत्पादन माह पर कामगारों को उत्साह बढाने के उद्वेश्य से मार्च माह मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस कामगारों को उपहार देकर केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान परियोजना में कार्यरत शावेल मशीन ऑपरेटर मनोज गंझू को प्रथम पुरस्कार,द्वितीय में बाबू सांव,पेलोडर से प्रथम जगजीवन सतनामी, द्वितीय मनोज विश्वकर्मा,डम्फर में प्रथम रामचरण सतनामी, द्वितीय तेतरा मुंडा,ड्रिल मशीन से प्रथम बिरसा मुंडा,द्वितीय सुरज भुईयां, डोजर से प्रथम सोहराई महतो,द्वितीय मनोज चौहान को पीओ ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर यूसीडब्ल्यू के यूनियन नेता दिनेश भर, खान प्रबंधक राघवेंद्र गांधी,सेफ्टी ओफिसर पी.बेहरा, फिल्ड इंचार्ज आलोक कुमार शामिल थे।
केडीएच परियोजना ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कामगारों को पुरस्कृत किया गया
