गोविंदपुर कर्पूरी पार्क में खो-खो चयन प्रक्रिया हुआ संपन्न

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम खो-खो संघ द्वारा गोविंदपुर स्थित कर्पूरी पार्क में रविवार चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संतोष कुमार, अरुण कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह और राधाकृष्ण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस चयन प्रक्रिया में जिला के विभिन्न स्कूलों, क्लब व सेंटर से 248 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 25 बालक एवं 25 बालिकाओं का चयन किया गया और जो 17 वें झारखंड राज्य सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता 2023 में 14 से 17 नवम्बर तक एमजीएम हाई स्कूल सेक्टर 4 एफ बोकारो में हिस्सा लेंगे। इस दौरान संतोष कुमार ने बताया कि चयनित बालक एवं बालिका को जिला संघ द्वारा शिविर में रखकर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही शिविर के अंतिम दिन 15 बालक एवं 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिससे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम खो खो टीम अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके। मौके पर गौतम कुमार महतो, सुमित, सोनू, आकाश, नितीश समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts