कतरास : कतरास रानी बाजार स्थित किड्स केयर में दीया डेकोरेशन का आयोजन किया गया जिसमें वर्ग दो से षष्टम् वर्ग तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बच्चे घर से मिट्टी का दीया लेकर आये थे । उन्होंने काफी आकर्षक व मनमोहक पेन्टिंंग कर दीये की सजावट की और रंगोली बनाकर सभी ने अपने दीयों को सजाया। विद्यालय में समय समय-समय पर बच्चों से इस तरह के क्रियेटिव व कलात्मक कार्य करायें जाते हैं । इस अवसर पर सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
किड्स केयर में दीया डेकोरेशन का हुआ आयोजन, बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर लिया हिस्सा
