प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल 3 के
तहत बने आवास मे रह रहे लाभूको की परेशानियों से हुए रूबरू
झुमरीतिलैया: प्रखंड के चन्द्रोडीह में लगभग 8 एकड़ भूमि में कचरा निस्तारण की पहल को लेकर एक बार फिर से झुमरी तिलैया नगर परिषद प्रशासक हर्षवर्धन ने कवायद तेज कर दी है। सोमवार को प्रशासक श्री हर्षवर्धन ने स्थल का निरीक्षण किया। ग्रीन तिलैया क्लीन तिलैया को अपने प्राथमिकता के अनुसार उन्होंने स्वच्छता को लेकर तिलैया बस्ती स्थित कचरा डंपिंग यार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां बनाए गए डंपिंग यार्ड से स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानी से अवगत हुए। इसके अलावा उन्होंने बस्ती स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्टिकल 3 के तहत बने आवास मे रह रहे लाभूको की परेशानियों से रूबरू हुए। उन्होंने लाभूको को आश्वासन दिया कि वे जल्द उनकी समस्याओं को लेकर बैंक पदाधिकारीओ के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। बाद में कार्यपालक प्रशासक श्री हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कचरा निस्तारण के लिए प्लांट के बनने से शहर में कचरा के ढेर से हो रहे प्रदूषण से लोगों को निजात मिल सकेगी। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लाभूको को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही बैंक कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जाएगी।