कदमा में सरकारी जमीन बेचकर भू-माफिया चमचमाती वाहन की कर रहा सवारी, विभाग ने अबतक नहीं ली सुध 

 

जमशेदपुर : कदमा क्षेत्र के उलियान टैंक रोड गोकुल रेसिडेंसी स्थित सरकारी जमीन जिसका खाता नंबर 1217 और प्लॉट नंबर 2191 है, को अवैध रूप से 15 से 20 लाख रुपए प्रति कट्ठा बेचकर भू-माफिया झंटू प्रमाणिक काले रंग की चमचमाती स्कॉर्पियो वाहन की सवारी कर रहा है। सिर्फ यही नहीं, बेची गई जमीन पर उसके पिता ठेकेदार बनकर घरों का निर्माण भी करवा रहा है। जिससे भू-माफिया को दो तरफा फायदा भी हो रहा है। अब तक दर्जनों कट्ठा सरकारी जमीन बेचकर भू-माफिया ने लाखों रूपए के वारे न्यारे कर लिया है। और तो और सरकारी जमीन बेचने से अर्जित रुपए का बंदरबांट भी चल रहा है। जमीन के इस खेल में कई सफेदपोश भी शामिल हैं और जिनके पास उनका हिस्सा भी पहुंच रहा है। ऐसा नहीं है कि इस खेल की सूचना अंचलाधिकारी और अंचल कार्यालय को नहीं है। बावजूद इसके अब तक भू-माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा कदमा क्षेत्र में और भी कई जगह सरकारी जमीन बेचकर भू-माफिया मालामाल हो रहे हैं। वहीं जमीन बेचने के बाद भू-माफिया झंटू प्रमाणिक खुद अपने नाम पर एग्रीमेंट भी करवा रहा है। जबकि इससे राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान भी हो रहा है। मगर अंचल कार्यालय ने अब तक इसकी सुध नहीं ली।

Related posts