कदमा भाटिया बस्ती गंगा पथ में जमीन के खेल में कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष 

 रोजाना नए-नए भू-माफिया रख रहे हैं कदम, जेसीबी चलाकर जमीन को किया जा रहा है समतल

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती गंगा पथ मरीन ड्राइव घोड़ा चौक के पीछे स्थित सरकारी जमीन खाता नंबर 1217 और प्लॉट नंबर 2380 पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए रोजाना नए-नए भू-माफिया कदम रख रहे हैं। वहीं रविवार को जेसीबी चलाकर जमीन का समतलीकरण भी किया जा रहा था। इसी बीच सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। मगर इससे पहले ही भू-माफिया और उसके गुर्गे वहां से फरार होने में सफल रहे। सूत्रों से पता चला है कि इस तालाब नुमा जमीन पर कई स्थानीय भू-माफियाओं की नजर गड़ी हुई है। जबकि जमीन के कुछ हिस्सों को कब्जा कर बेचा भी जा चुका है। बावजूद इसके अब भी कई कट्ठा जमीन वहां मौजूद है और जिसपर कब्जे के लिए भू-माफिया लगातार सक्रिय भी है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कभी भी उक्त जमीन पर कब्जे को लेकर भू-माफियाओं के बीच खूनी संघर्ष हो सकता हैं। और तो और जमीन के इस खेल में स्थानीय राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। पूर्व में इस सरकारी जमीन के कुछ हिस्से को कब्जा कर भू-माफियाओं ने 7 से 10 लाख रुपए कट्ठा में बेचा है। जिसके बाद उन पैसों का बंदरबांट भी हो चुका है और अब पुनः जमीन पर कब्जे की तैयारी भी चल रही है। इसी काली कमाई को लेकर स्थानीय भू-माफियाओं के बीच मनमुटाव भी चल रहा है और जिससे भविष्य में कभी भी जमीन रक्त रंजित भी हो सकती है। बताते चलें कि पूर्व में इसी सरकारी जमीन पर झारखंड सरकार मुंबई की कार्निवाल कंपनी के साथ मिलकर शॉपिंग मॉल बनाने की तैयारी कर रही थी। मगर उस समय कार्निवल कंपनी ने जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराकर देने की बात कही थी। जिसके बाद मामला लटक गया था। तब पूर्वी के विधायक सरयू राय पश्चिम विधानसभा के क्षेत्र में मंत्री भी थे। अगर समय रहते जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी कुछ भी हो सकता है।

Related posts