जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती गंगा पथ मरीन ड्राइव घोड़ा चौक के पीछे स्थित सरकारी जमीन जिसका खाता नंबर 1217 और प्लॉट नंबर 2377, 2378 व 2380 है, को बेचने की तैयारी चल रही है। जिसके तहत बुधवार की सुबह जेसीबी से स्थानीय भूमाफियाओं के द्वारा जमीन को समतल कराया जा रहा था। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चल रहे काम को बंद करा दिया। मगर पुलिस बल के जाते ही पुनः काम शुरू हो गया और जो देर शाम तक चला। बताया जा रहा है कि गंगा पथ करोड़ों की सरकारी जमीन जमीन है और जिसका कुछ हिस्सा टाटा स्टील के लीज भूमि का भी है। वहीं भूमाफियाओं द्वारा उक्त जमीन को 15-16 लाख रुपए कट्ठा पर बेचा जा रहा है और अब तक लाखों की जमीन बेची भी जा चुकी है। और तो और इस जमीन पर कई लोग अपना अधिकार भी जता रहे हैं। इसी बीच चोरी छिपे जमीन की बिक्री भी की जा रही है। सिर्फ यही नहीं, बिक्री कर रातों रात जमीन पर घर भी बनवा दिया जा रहा है। बावजूद इसके विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। एक तरफ तो सरकारी जमीन बेचकर भू-माफिया मालामाल हो रहे हैं। वहीं दूसरी राज्य सरकार को इससे राजस्व का भारी नुकसान भी हो रहा है। सोचने वाली बात यह है कि दिनदहाड़े जमीन का यह खेल जारी है। मगर आजतक विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।