जमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन स्थित निर्माणाधीन लक्ष्मी-नारायण मंदिर में स्थानीय निवासियों के साथ साथ भाजमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार की संध्या दीपोत्सव मनाया। इस दौरान विधायक सरयू राय भी उपस्थित रहे। इस दौरान 1001 दीप प्रज्वलित किया गया। वहीं सरयू राय ने कहा कि लक्ष्मी नारायण (बिड़ला) मंदिर निर्माण का कार्य किसी कारणवश वर्ष 1995 में रुक गया था। जिसके बाद हमने मंदिर का जीर्णोद्धार करने का संकल्प लिया। जिसके तहत आज मंदिर में दिवाली मनाई है। दिवाली का पर्व प्रभु श्रीराम के लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचने के अवसर पर मनाई जाती है। आज संध्या दीपावली उत्सव मनाने के लिए बड़े ही उमंग और उत्साह से सैकड़ो लोग यहां उपस्थित होकर सभी का संकल्प है कि जो इस मंदिर का वास्तविक स्वरूप है, उसमें इस मंदिर को लाएंगे। मौके पर मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नु, उपाध्यक्ष एम चन्द्रशेखर राव, मंजु सिंह, अमित शर्मा, कैलाश झा, असीम पाठक, अनिकेत सावरकर, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, काकोली मुखर्जी, रंजिता राय, किरण सिंह, शंकर कर्मकार, दुर्गा राव, महेश तिवारी, कन्हैया ओझा, शुशील खड़का, निशांत सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...