कतरास: पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के द्वारा दिनांक 10.09.23 रविवार को 150 पौधा भामाशाह ट्रस्ट, बाघमारा को दिया गया।पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी पौधा का बितरण किया जायगा. मौके पर लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह,लायन बिनोद मिश्रा जबकि भामाशाह ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक प्रसाद,राजीव प्रसाद महतो,बिनोद साव आदि मौजूद थे।
लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल ने अबतक 1382 पौधारोपण/वृक्ष वितरण किया
