बार काउंसिल में निबंधन के लिए छात्र परेशान, सीएम व सीएस से की शिकायत
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 2019-2022 के विद्यार्थियों का प्रोविजनल सर्टिफिकेट 61 दिनों बाद भी कॉलेज नहीं पहुंचा है। जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही छात्र चाहकर भी बार काउंसिल में अपना पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं। जिसको लेकर कॉलेज के छात्र अमर तिवारी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव से भी शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 1 नवंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था। वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग परिणाम के एक माह बाद मार्कशीट भेज कर चैन की नींद सो गया। मगर प्रोविजनल सर्टिफिकेट के अभाव में छात्रों का झारखंड राज्य बार काउंसिल में पंजीकरण नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उच्च एवं तकनीक शिक्षा विभाग के सचिव, राज्यपाल एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति (प्रभारी) को भी शिकायत की गई थी। लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। जबकि विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा नियंत्रक अजय चौधरी को भी फोन करने पर कहा जाता है कि मार्कशीट से काम चला लीजिए। मगर बार काउंसिल में निबंधन के लिए प्रोविजनल और चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य है। जिसके कारण विद्यार्थी परेशान भी हो रहे हैं। बावजूद इसके परीक्षा विभाग सक्रिय नहीं हो रहा है।