लोकहित अधिकार पार्टी का जन जागरण अभियान चलाया गया

नापोखुर्द: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़का गांव असनाटांड़ में लोक हित अधिकार पार्टी का जन जागरण अभियान चलाया गया। जिसमें प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि समाज में दबे कुचले शोषित परिवार को आज सभी राजनीतिक पार्टियों बेदखल कर दिए हैं सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं और अधिकार के नाम पर दूर भागते हैं पिछडे समाज दलित समाज में शिक्षा का अभाव है इसलिए श्री साहू ने कहा कि सबसे पहले निशुल्क शिक्षा और निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सामाजिक न्याय दिलाना हमारी पार्टी का सबसे पहला लक्ष्य है। हमारे बुजुर्ग कजरू साहू ने कहा कि पिछड़ा समाज में शिक्षा का अभाव है।जिसके चलते दलित पिछड़ा समाज को किसी प्रकार का सरकारी योग्यता से वंचित है इसलिए शिक्षा का होना सबसे पहले जरूरी है। हजारीबाग लोकसभा के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों आती है लेकिन हम लोगों को अधिकार देने से वंचित रखती है और अगर नौकरी भी देती है तो वह सिर्फ चपरासी का। इसलिए उन्होंने सभी समाज से निवेदन किया की सबसे पहले शिक्षा का अधिकार होना बहुत जरूरी है। मुख्य रूप से जन जागरण अभियान में कजरू साहू, खीरो साव, अर्जुन कुमार, प्रकाश कुमार, काली साहू, पिंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार साहू, भोला मुंडा, कुलदीप कुमार, जेठालाल साहू, रविंद्र साहू, अनु कुमार चितामन साहू, चंद्रिका साहू, रविंद्र कुमार दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts