संजय सागर
बड़कागांव : लोकसभा चुनाव की तैयारी करने को लेकर बड़कागांव के नापोखुर्द पंचायत के ग्राम डोकाटंड में लोकहित अधिकार पार्टी का गांव-गांव मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया. लोगों से डोर टू डोर मिलकर लोकहित अधिकार पार्टी के उद्देश्य को बताया जा रहा है. इसी कड़ी में इसी कड़ी में बुधवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोकाटांड़ में संगठन को विस्तार करते हुए कमेटी गठित की गई. सर्वसम्मति से अध्यक्ष माथुर साव, उपाध्यक्ष -राजेश साव, सचिव- जयनंदन साव, कोषाध्यक्ष -हिरामैन साव एवं संरक्षक हरि साहू, त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता, रामेश्वर साव चुने गए. तत्पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हजारीबाग जिला प्रभारी रामविलास साव ने कहा सदियों से पिछड़ी, ओबीसी, दलित, आदिवासी जातियों के लोगों को न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं प्रचार तंत्र संपादकिय, क्षेत्रों से कोसों दूर रखा गया है. जबकि हमारे भारतीय संविधान में इसे पाने का हर आम नागरिक को अधिकार दिया गया है. उसे पाना ही लोकहित अधिकार पार्टी का मूल लक्ष्य है. प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साहू ने कहा इन सभी चारों स्तंभों का मात्र एक चाबी विधायिका है. मौके पर विनोद कुमार साहू, राजेश साहू, अशोक साहू, त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता, रामेश्वर साव, मोहन साव, हीरामन साव एवं सतीश कुमार साव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.