बडकागांव: हजारीबाग जिला के बड़का गांव गुरु चट्टी में लोकहित अधिकार पार्टी का ग्राम स्तरीय जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विक्की कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम कमिटी का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष -सहनाज परवीन, उपाध्यक्ष -मो जियारत, सचिव -दिवाकर जायसवाल, एवं कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता सर्वसम्मति से चुना गया।
मुख्य अतिथि लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश मंत्री -कुंजबिहारी साहु ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में 85%.आम जनता को धर्म के नाम पर डरा कर राजनीति किया जा रहा है, जो अब नहीं चलेगा।
विशिष्ट अतिथि लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जिला प्रभारी रामविलास साहू ने कहा कि इस देश में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी की सरकार हो या मिली जुली सरकार। आज तक जो भी सरकार इस देश में शासन किया 85% जनता को शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय से उपेक्षित, वंचित, शोषित एवं बेरोजगार रखने का काम किया है । हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो शिक्षा फ्री, स्वास्थ्य चिकित्सा फ़्री एवं सबों के लिए सामाजिक न्याय में समानता लाने का काम करेगी। मौके पर कैलाश साहू सुलेखा खातून, इस्लाम मियां, रुबिया खातून, मकसूद मियां, खैर खातून, सना साजिया, जियाउद्दीन, सानिया परवीन, तस्लीम निशा, मनोज कुमार, रवि गुप्ता, मेराज अंसारी, राजेश कुमार, राहुल कुमार सहित दर्जनों महिला पुरुष पार्टी में शामिल हुए।