हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड, डाडी प्रखंड के बिजोलिया बरकाकाना छोटका काना चुम्बा होसीर कनकी इत्यादि गांवों का दौरा कर लोगों को संवैधानिक अधिकार की जानकारी देते हुए प्रदेश मंत्री श्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि देश में पिछड़ी ओबीसी दलित महिला आदिवासी कहीं ना कहीं अपने हक अधिकार से वंचित उपेक्षित शोषित पीड़ित हैं इसलिए लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। वहीं लोकहित अधिकार पार्टी के हजारीबाग लोकसभा प्रभारी श्री रामविलास साव ने कहा हमारी पार्टी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है आगामी लोकसभा चुनाव परिणाम में निश्चित दिखेगा। हर जगह उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पार्टी विचार धारा को सराहा। मौके पर उपस्थित सुरेश ठाकुर, गणेश महतो, रंजीत कुमार, दिलेश्वर राणा श्याम सुंदर महतो , सुरेंद्र साहू, रामदेव प्रसाद,अमित शाह, नंदू गुप्ता, दिनेश्वर रजक, नंदकिशोर प्रसाद, महेश साहु, संजय साहू, सहित दर्जनों ने अपने अपने जगह पर उपस्थिति दर्ज किया।
लोकहितअधिकार पार्टी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर-रामविलास साव
