जमशेदपुर : इस दिनों साइबर बदमाश ठगी करने के लिए नया पैंतरा आजमा रहे हैं। जिसके तहत प्रभु श्रीराम के नाम का सहारा लेकर बदमाश ऑनलाइन एप गुगल पे, फोन पे, पेटीएम और क्यूआर कोड भेजकर भक्तों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जबकि हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब इन ठगों के बारे में किसी को पता चलता है और लोग इन ठगों को ऐसा करने से मना करते हैं तो ये ठग निडर होकर बोलते है कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। जहां भी शिकायत करना है कर लो। साथ ही अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए ये दावा करते हैं कि इस देश में बेवकूफ भरे पड़े हैं। तुम नहीं तो कोई और फंसेगा। बताया जा रहा है कि पुलिसिया कार्रवाई से बेखौफ ऐसे बदमाश लोगों को वाट्सऐप मैसेज भेजकर ठगी करने पर लगे हुए हैं। वहीं कुछ जागरूक लोग ऐसे ठगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहें हैं। ताकि लोग इनके झांसे में न आए। इस संबंध में भोजपुरिया बेयार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि प्रभु श्रीराम के नाम पर ठगी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इसी तरह गृह विभाग एवं श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को इसपर संज्ञान भी लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वे व्यक्तिगत रूप से पत्राचार भी करेंगे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...